1.

देशीनामा पद्धति में उपयोगी पारिभाषिक शब्द समझाइए :शाह खाता 

Answer»

शाह खाता : व्यापारी को प्राप्त रकम किस व्यक्ति से मिली है अथवा चुकाई रकम किस व्यक्ति को चुकाई है उस व्यक्ति का नाम याद न रहे तब यह रकम तत्काल शाह खाते या श्री खाते लिखी जाती है और रोजमेल बंद किया जाता है । जब व्यक्ति का नाम याद आ जाये तब यह रकम उस व्यक्ति खाते ले जाकर शाह खाता या श्री खाता बंद किया जाता है । यदि व्यक्ति को रकम चुकाई हो तो शाह खाता उधार और यदि रकम मिली हो तो शाह खाता जमा होगा ।



Discussion

No Comment Found