1.

देशीनामा पद्धति में उपयोगी पारिभाषिक शब्द समझाइए :तसलमात खाता 

Answer»

तसलमात खाता : व्यापारी को कोई रकम मिली हो अथवा कोई रकम चुकाई हो तब यह रकम जिस खाते ले जाना यह निश्चित न हो पाता हो अथवा याद न रहा हो तो यह रकम प्रथम तसलमात खाते ले जायी जाती है और रोजमेल बंद किया जाता है, बाद में वास्तविक खाता याद अथवा निश्चित होने पर वह रकम उस खाते ले जाकर तसलमात खाता बंद किया जाता है ।



Discussion

No Comment Found