1.

देशीनामा पद्धति में उपयोगी पारिभाषिक शब्द समझाइए :देशावर खाता 

Answer»

देशावर खाता : व्यवसाय के काम हेतु बहारगाम जानेवाले व्यक्ति (मालिक, मुनिम या गुमास्ता) को खर्च हेतु या अन्य हेतु यदि रकम दि जाये तो ऐसी रकम बहारगाम जानेवाले व्यक्ति खाते नहीं परंतु उस व्यक्ति के देशावर खाते उधार किया जाता है । प्रवास दरमियान उन्हें मिली रकम तथा चुकाई रकम भी उनके देशावर खाते ही लिखी जाती है । प्रवास दरम्यान उन्हें मिली रकम उधार तथा चुकाई रकम जमा की जाती है । बहारगाम से वापस आकर हिसाब देने पर योग्य खाते असर देकर जो रकम वे वापस लौटाये उसे उनके देशावर खाते जमाकर देशावर खाता बंद किया जाता है ।



Discussion

No Comment Found