1.

देशीनामा पद्धति में उपयोगी पारिभाषिक शब्द समझाइए :विवरण खाता

Answer»

विवरण खाता : जब कोई एक व्यक्ति के साथ अथवा कोई एक विवरण पर एक से अधिक व्यवहार हो तब प्रत्येक व्यवहार की अलग-अलग प्रविष्टि (लेखा) न कर कुल रकम ‘श्री विवरण खाते’ जमा या उधार की जाती है और व्यवहार में वास्तव में जमा या उधार होनेवाले खाते अंदर की तरफ विवरण खाते से दर्शाये जाते हैं । खतौनी भी अंदर के खातों की ही होती है, विवरण खाते की खतौनी नहीं की जाती है ।



Discussion

No Comment Found