1.

धातुओं की संक्षारण रोकने की दो विधियो को लिखों।

Answer»

1.  रोधी विधि द्वारा –  वायु तथा धातु के बीच में रोधी का परत लगाकर धातु का संक्षारण रोका जा सकता है। यह पेन्ट, वारनिस या टिन, कॉपर, क्रोनियम, निकेल का विद्युत लेपन करके किया जाता है।

2.  उत्सर्ग विधि द्वारा –  इस प्रक्रिया में जिंक की परत से उस तत्व को ढ़ककर उस धातु का संक्षारण रोका जा सकता हैं । इस प्रक्रिया को गैल्वीनीकरण (यशदलेपन) कहते है।



Discussion

No Comment Found