1.

Dharm ekta ka maarg hai

Answer»

यदि आज के जीवन में हमारे पूरे देश में धर्म को अलग रखकर एकता का मार्ग चुना जाए तो हम सब एक होकर अपने देश को अच्छा बना सकेंगे धर्म को बीच में लाने पर अनेक तरह के विवाद भी होते हैं जिनके कारण हमारे देश को अनेक तरह की हानियां भी पहुंच रही है इसलिए हम सभी लोगों को चाहिए धर्म को हम लोग बीच में ना लाएं धर्म हम सबका एक होता है और वह है मानव धर्म और इस धर्म से हम लोग सब अपने आप की एवं दूसरे की सुरक्षा करते हैं मानव धर्म से बढ़कर और कोई धर्म नहीं है इसलिए धर्म अगर हम लोग मानव धर्म का चुनते हैं तो हम सब एकता का मार्ग भी चुनते हैं इसलिए हम सबको अपना धर्म नहीं देख कर मानवता का धर्म देखना चाहिए और एक दूसरे का सहायता करना चाहिए और धर्म को अलग रखकर सिर्फ मानवता का धर्म अपनाने से हमारा देश भी आगे बढ़ेगा और बढ़ता रहेगा और अन्य देशों से आगे निकल कर हमारे भारत देश का नाम रोशन होगा और यह सब करने के लिए हमें हम सभी को साथ आना पड़ेगा यह मुस्लिम हिंदू इसाई यह सब कभी नहीं करना चाहिए सब मानव हैं यह नहीं भूलना चाहिए हमारे भारत में अधिकतर लोग यह मुस्लिम है वह हिंदू है कर कर बहुत सारे गलत काम करते हैं लड़ाई करते हैं मारपीट करते हैं जिनके कारण दंगे होते हैं कितने मासूम लोगों की जानें जाती हैं इसलिए इन सब से हमें दूर रहना चाहिए और हम सब को जागरुक होना चाहिए कि हम सब यह नहीं करें मानवता का धर्म को आगे बढ़ाएं यही हमारी संस्कृति है यही हमारे भगवान सिखाते हैं मानवता के धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं
:
अगर आपको उत्तर अच्छा लगा हो तो धन्यवाद दीजिए



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions