|
Answer» बुधवार, 23 जुलाई 2018
प्रिय डायरी
इस साल गर्मियों की छुट्टियों में बड़ा आनंद आया। हम अपने दादा दादी के घर जबलपुर गए थे। पहले दिन हम सब भाई बहनों ने घर पर अनेक खेल खेले।
दूसरे दिन शाम को हमलोग बाज़ार घूमने गए।
तीसरे दिन ह्मोलोगों ने वहाँ की प्रसिद्ध चाट, गोल गप्पे, कुल्फी, छोला बटूरा आदि बड़े मज़े से खाए।
चौथे दिन ने घर के सदस्यों के साथ फोटो खींचीं और साथ में समय व्यतीत करा।
पाँचवे दिन हमलोग रेल से वापस आये।
इस प्रकार गर्मी की छुट्टियाँ बहुत जल्दी पूर्ण हो गयीं।
आपका नाम
आपका नाम
|