1.

- दिए गए चित्र का वर्णन 40 - 60 शब्दों में कीजिए -गंदगी और सफाई​

Answer»

EXPLANATION:

कुछ लोग सोचते हैं कि जहाँ गरीबी है, वहाँ गंदगी ज़रूर होगी। मगर ऐसा ज़रूरी नहीं। माना कि गरीब होने से घर को साफ रखना मुश्‍किल हो जाता है। मगर स्पेन में यह कहावत है, “गरीबी और साफ-सफाई का आपस में कोई बैर नहीं।” दूसरी तरफ, अगर किसी के पास बहुत पैसा हो, तो इसकी कोई गारंटी नहीं कि वह अपना घर-आँगन साफ रखेगा।

घर के अंदर और बाहर की जगह को साफ रखना इस बात पर निर्भर करता है कि साफ-सफाई के बारे में हमारा क्या नज़रिया है। क्योंकि यही नज़रिया हमें अपने घर को साफ रखने के लिए उभारेगा। दरअसल, घर की साफ-सफाई सिर्फ हमारे ही नहीं, बल्कि काफी हद तक परिवार के हर सदस्य के नज़रिए पर निर्भर करती है। इसलिए इस बारे में जाँच करना अच्छा होगा कि हम सब अपना घर-आँगन साफ-सुथरा कैसे रख सकते हैं। PLZZZZ MARK as BRAINLIEST



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions