Saved Bookmarks
| 1. |
दिमाग की बत्ती जलाओ मान लीजिए कि आप एक गाड़ी चला रहे हैं। सबसे पहले स्टॉप पर 11 सवारियां चढ़ी दूसरे स्टॉप पर 8 सवारियाँ चढ़ी तीसरे स्टॉप पर 15 सवारियाँ चढ़ी? चौथे स्टॉप पर 12 उतर गई और पाँचवे स्टॉप पर 9 उतरी? बताईये ड्राइवर का क्या नाम है |
|
Answer» ANSWER: जो मेरा नाम होगा। Explanation: इस सवाल का जवाब पहले ही प्रश्न में दिया जा चुका है बाकी का सवाल जो भी जानकारी दे रहा है या जो भी बातें इस सवाल में आगे पूछी जा रही है वह सिर्फ भ्रमित करने के लिए पूछी जा रही है। सवाल की शुरुआत में ही कह दिया गया है की मान लिजिए आप एक गाड़ी चला रहे हैं। प्रश्न उत्तर देने वाले के लिए है तो जो भी जवाब देने वाले का नाम होगा वही नाम ड्राईवर का भी होगा। |
|