1.

दो संख्याओं के बीच का समान्तर माध्य 20 तथा गुणोत्तर माध्य 16 है। संख्याएँ ज्ञात कीजिये ।

Answer» मान लीजिये संख्यायें x और y हैं।
अब समान्तर माध्य `(x+y)/(2)=20`
या `x+y=40 " " ` …(1)
तथा गुणोत्तर माध्य `sqrt(xy) =16`
या `xy=256 " "`…(2)
समीकरण (1 ) से y का मान लेकर समीकरण (2 ) में रखने पर,
`x(40-x)=256`
या `x^(2)-4x+256 =0`
या `(x-32)(x-8)=0`
या `x=32, 8 `
x का मान समीकरण (1 ) में रखने पर,
`y=8, 32`
अर्थात अभीष्ट संख्यायें 32, 8 अथवा 8, 32 हैं।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions