1.

दो विषमयुग्मजी जनकों का क्रॉस किया गया, मान लें दो स्थल (loci) सहलग्न है, तो द्विसंकर क्रॉस में `F_(1)` पीढ़ी के फीनोटाइप के लक्षणों का वितरण क्या होगा ?

Answer» दोनों loci के सहलग्न होने पर `F_(1)` पीढ़ी के सन्तति में फीनोटाइप की दो सम्भावनाएँ हो सकती है:
Loci के बीच पूर्ण सहलग्नता होने पर सभी सन्तानों में जनकों की फीनोटाइप पायी जायेगी क्योंकि युग्मकों के बनते समय जीन अलग नहीं होंगे ।
अगर loci के बीच पूर्ण सहलग्नता न होने पर युग्मकों के बनते समय क्रॉसिंग ओवर के कारण कुछ युग्मकों में ये जीन पृथक्क हो सकते हैं। अतः पीढ़ी की सन्तति में पैत्रक फीनोटाइप वाली सन्तान अधिक होगी किन्तु कुछ सन्तनो में जीनो के नये संयोग बनेंगे ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions