InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
दो व्यक्तियों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं । आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों वक्तव्यों कि पड़ताल, सत्य समझकर करे । आप तय करे कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा निशिचत रूप से दिए गए वक्तव्यों में से निकलता है । वक्तव्य : I. मन में द्वंदों से तनाव पैदा होता है । II. द्वंद्व के समाधान से मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है । निष्कर्ष : I. अपने द्वंद्वो का समाधान करके व्यक्ति बहुत शक्तिशाली और मजबूत हो जाता है । II. द्वन्द्वो से मुक्ति मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बनाती है ।A. केवल I निष्कर्ष निकलता है ।B. केवल II निष्कर्ष निकलता है ।C. I और II में से कोई भी निष्कर्ष नहीं निकलता है ।D. I और II दोनों निष्कर्ष निकलते हैं |
|
Answer» Correct Answer - B स्पष्ट: केवल निष्कर्ष II निकलता है । निष्कर्ष II दूसरे कथन का ही रूप है । |
|