1.

दृष्टि के लिए हमारे दो नेत्र क्यों है केवल एक ही क्यों नहीं​

Answer»

हमरे शरीर की बनावट BILATERAL SYMMETRICAL है, यानी कि अगर हमें बीच में से काटा जाए तो हम फो बराबर आधे हिस्सों में बँट जायेंगे, इसी बनावट की वजह से हमारी दो आँख है, दो हाथ है दो कान है दो पैर हैं, सीने के दोनों तरफ निप्पल्स हैं, शरीर की दायीं और बायीं दोनों तरफ की बनावट एक जैसी है।कईं जानवरों में यह बनावट नहीं देखी जाती, उनके शरीर के दाएं और बाएं हिस्से में फर्क होता है, उन्हें हमारी तरह दो बराबर हिस्सों में नहीं काटा जा सकता, उन्हें ASYMMETRICAL कहा जाता है।



Discussion

No Comment Found