

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
दूसरी पंचवर्षीय योजना की क्या कोशिश थी |
Answer» द्वितीय पंचवर्षीय योजना महलनोबिस योजना पर आधारित था. महलनोबिस योजना एक आर्थिक विकास मॉडल योजना थी जिसकी खोज भारतीय सांख्य शास्त्री प्रसांता चंद्र महलनोबिस ने सन 1953 में की थी. इस योजना की कोशिश संसाधनों का उत्पादन के क्षेत्रों के मध्य उचित वितरण था तथा इसके साथ ही आर्थिक वृद्धि को बढ़ाना भी था। |
|