1.

द्वितीय विश्वयुद्ध के परिणामों का उल्लेख कीजिए ।

Answer»

11 अगस्त, 1945 के दिन जापान के शरणागति स्वीकार करते ही द्वितीय विश्वयुद्ध समाप्त हुआ था ।

  इसके निम्नलिखित परिणाम निकले:

(1) आर्थिक परिणाम: महायुद्ध में भयंकर विनाश हुआ था । इस युद्ध में भाग लेनेवाले देशों का बेसुमार खर्च हुआ था । इस महायुद्ध में राष्ट्रों ने उपयोगी शस्त्र-सामग्री के उत्पादन को महत्त्व दिया । इसलिए जीवन की आवश्यकता की वस्तुओं का अभाव खड़ा हुआ, उत्पादन घटा, अवमूल्यन बढ़ा, लोगों की रोजी-रोटी की कमी पड़ने लगी । लोगों का आर्थिक जीवन अस्तव्यस्त हो गया । परिणामस्वरूप विश्व के राष्ट्रों में महामंदी और विश्व राजनीति एवं अर्थव्यवस्था में युगप्रवर्तक परिवर्तन हुए थे ।

(2) चीन में साम्राज्यवाद की स्थापना: द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जापान की शक्ति क्षीण हो गयी थी । इस परिस्थिति का चीन पर से उसका प्रभाव घट गया । उसका लाभ लेकर चीन में माओ-त्से-तुंग के नेतृत्व में चीन में हुई क्रांति के अंत में साम्यवाद की स्थापना हुई ।

(3) शीत युद्ध: द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद विश्व अमेरिका और रूस इन दो महासत्ताओं में विभाजित हो गया था । इन दोनों सत्ता गुटों ने एकदूसरे के मत का खण्डन करना शुरू कर दिया और अपने-अपने मत का समर्थन के लिए वैचारिक (वाक् युद्ध) को अपनाया । इससे शीत युद्ध की स्थिति का सृजन हुआ । इससे अनेक बार तृतीय विश्वयुद्ध होते-होते बच गया ।

(4) संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना: प्रथम विश्वयुद्ध के बाद विश्व शांति की स्थापना हेतु राष्ट्रसंघ की स्थापना की गयी थी । लेकिन वह अपने कार्यों में असफल रहा और दूसरा विश्वयुद्ध हुआ । अत: राष्ट्रसंघ को समाप्त कर संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना की गयी ।



Discussion

No Comment Found