1.

एडम स्मिथ को अर्थशास्त्र का जनक क्यों कहा जाता है?

Answer» thanks<br>एडम स्मिथ को फादर ऑफ इकोनॉमिक्स कहां जाता है. यह 18वीं सदी के महान फिलॉस्फर थे. ऐसा नहीं है कि इन से पहले कोई इकोनॉमिक्स को जानता नहीं था या इन्होंने इकोनॉमिक्स शब्द की खोज की. आर्थिक क्रियाएं पहले भी होती थी अर्थात लेनदेन, कर, व्यापार आदि. बस फर्क इतना है कि उन्होंने आर्थिक क्रियाओं की व्याख्या की और उसके कारणों का पता लगाया. इन्होंने 1776 में एक बुक लिखी जिसका नाम है "एन इंक्वायरी इन टू द नेचर एंड कॉसेस ऑफ द वेल्थ ऑफ नेशन" इस बुक में इन्होंने ऐसे नियम प्रस्तुत किए जिनकी वजह से इन्हें फादर ऑफ इकोनॉमिक्स कहा जाता है. पहला था प्राकृतिक नियम, इनके हिसाब से लोग सेल्फ इंटरेस्टेड होते हैं और अपने फायदे के लिए काम करते हैं. हर इंसान के अंदर उसका निजी स्वार्थ होता है. एक बेकरी वाला इसलिए ब्रेड नहीं बेच रहा कि वह लोगों को खाना खिलाना चाहता है बल्कि उसमें उसका निजी स्वार्थ छुपा है. वह पैसे कमाना चाहता है इसीलिए ब्रेड बेच रहा है और जिसे भूख होगी वह उससे ब्रेड खरीदेगा. इसी को एडम स्मिथ ने मार्केट ( बाजार) भी कहा. बाजार लेनदेन की वह जगह होती है जहां क्रेता और विक्रेता एक दूसरे से मिलते हैं. जब सभी लोग अपने स्वार्थ के लिए पूंजी को को जमा करते हैं तो इससे देश की पूंजी का भी निर्माण होता है. दूसरा है, अदृश्य हाथ" द डॉक्ट्रिन ऑफ़ फ्री ट्रेड" स्मिथ के अनुसार बाजार को फ्री छोड़ देना चाहिए बाजार खुद डिसाइड कर लेगी की किस चीज का उत्पादन होना चाहिए और कितना होना चाहिए. किसी चीज का उत्पादन करने के लिए कितनी लागत लगेगी कितने मजदूर लगेंगे और कितने जमीन की आवश्यकता होगी.


Discussion

No Comment Found