1.

एक बैटरी चार्जर 120 वोल्ट देता है । एक 10 वोल्ट विधुत - वाहक बल और 0.5 ओम आंतरिक प्रतिरोध की बैटरी को चार्जर द्वारा आवेशित किया जाना है । आवेशन धारा को 4.0 ऐम्पियर तक सिमित रखने के लिए कितना प्रतिरोध बैटरी के साथ श्रेणीक्रम में जोड़ा जाये ? आवेशन के समय बैटरी के सिरों के बीच विभवांतर क्या होगा ?

Answer» माना बैटरी के श्रेणीक्रम में R प्रतिरोध जोड़ा जाता है । चूँकि चार्जर का वि वा बल बैटरी से अधिक है अतः परिपथ में धारा चार्जर द्वारा प्रवाहित होगी । परिपथ में प्रभावी वि वा बल = 120 -10 =110 वोल्ट
धारा `I=(110)/(0.5+R)`
प्रश्नानुसार, I=4.0 ऐम्पियर
`therefore " "4.0=(110)/(0.5+R)`
`0.5+R=110/4=27.5` अथवा R=27 ओम
आवेशन के समय, बैटरी के सिरों का विभवांतर
V=E+Ir=10+4(0.5)=12 वोल्ट


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions