InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक भारी बक्से को पतले तार के बने हत्थे से ले जाना कठिन होता है, परलकड़ी या प्लास्टिक के चौड़े हत्थे से ले जाना आसान होता है। क्यों ? |
| Answer» भरी बक्से को इसके हत्थे से उठाने पर हाथ पर डाब पड़ता है और दाब= बल/क्षेत्रफल। बक्से को उठने में लगा बल तो नियत है, अतः यदि क्षेत्रफल अधिक हो, तो दाब काम हो जायेगा। पतले तार के बने हत्थे का क्षेत्रफल कम रहता है, इसलिए बक्से को उठने पर तलहथी पर दाब अधिक पड़ता है। परन्तु, लकड़ी या प्लैस्टिक के बने मोटे-चौड़े हत्थे का क्षेत्रफल अधिक रहता है, इसलिए बक्से को उठाने पर तलहथी पर दाप अपेक्षकृत कम पड़त अहा जिससे सुविधा होती है । | |