1.

एक बन्द थर्मस बोतल में जल है । बोतल को कुछ समय तक हिलाया जाता है । जल शान्त होने पर जल को निकाय मानकर कारण सहित बताइए कि: (i) क्या जल का ताप बढ़ेगा ? (ii) क्या जल को ऊष्मा दी गई ? (iii) क्या जल पर कार्य किया गया ? (iv) क्या जल कि आन्तरिक ऊर्जा में कोई परिवर्तन होगा ?

Answer» (i) थर्मस बोतल में जल उष्मीय रूप से विलग है । इसे हिलाने में जो कार्य किया जायेगा उससे इसका ताप बढ़ेगा ,
(ii) नहीं , क्योंकि जल उष्मीय रूप से विलग है ,
(iii) हाँ , जल पर श्यान - बालों के विरुद्ध कार्य किया गया , (iv) उष्मागतिकी के प्रथम नियम से , `DeltaU=Q-W` जहाँ, Q = 0 तथा W ऋणात्मक है (क्योंकि कार्य निकाय पर किया गया है) |अतः `DeltaU` धनात्मक है । इसका अर्थ है कि जल की आन्तरिक ऊर्जा बढ़ेगी ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions