1.

एक धातु के टुकड़े से कितने इलेक्ट्रॉन हटाये जायें। जिससे कि इस पर `1.0 xx 10^(-7)` कूलाम का धन-आवेश रह जायें?

Answer» इलेक्ट्रॉन पर आवेश e होता है, जिसका मान `1.6 xx 10^(-19)` कॉलम है। चूँकि इलेक्ट्रॉन एक ऋण-आवेशित कण है, अत: वैद्युत-उदासीन धातु से एक इलेक्ट्रॉन के हटने पर उस पर `1.6 xx 10^(-19)` कॉलम का धन-आवेश रह जाता है। अत: धातु पर `1.0 xx 10^(-7)` कॉलम का धन-आवेश रखने के लिए उससे हटाये जाने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या `("कुल धनवेश)/(एक इलेक्ट्रॉन पर आवेश) = (1.0 xx 10^(-7)"कॉलम ")/(1.6 xx 10^(-19)"कॉलम ") = 6.25 xx 10^(11)`.


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions