1.

एक गाड़ी का द्रव्यमान 1500 kg है | यदि गाड़ी को `1.7 ms^(-2)` के ऋणात्मक त्वरण ( अवमंदन ) के साथ विरामावस्था में लाना है तो गाड़ी तथा सड़क के बीच लगने वाला बल कितना होगा ?

Answer» दिया गया है कि
`m=1500kg, a=-1.7m//s^(2)`.
अतः, सूत्र `F = ma` से, गाड़ी और सड़क के बीच लगनेवाला बल
`F=(1500kg)(-1.7m//s^(2))=-2550kg m//s^(2)=-2550N.`
यहाँ ऋणात्मक चिह्न यह संकेत देता है कि बल गाड़ी की गति की दिशा की विपरीत दिशा में कार्य करता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions