1.

एक गैस घर्षणरहित पिस्टन से युक्त एक सिलिंडर में बंद है। इस गैस को 1atm के स्थिर दाव के विरुद्ध प्रसारित कर इसका आयतन 10 L से बढ़ाकर 15 L कर दिया जाता है। इस प्रक्रिया में गैस परिवेश से 100 J ऊष्मा का अवशोषण करती है। प्रक्रिया में होने वाले आंतरिक ऊर्जा में परिवर्तन (`Delta`E) को गणना करें।

Answer» ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम के अनुसार,
`Delta`E = q - p `Delta`V (गैस का प्रसार होने पर)
प्रश्नानुसार, q = 100 J
p = 1 atm
`Delta`V = 15 – 10 = 5 L
`therefore` p `Delta`V = 1 `xx` 5 = 5 L-atm
= 506.5 J. (`because` 0.0821 L-atm = 8.314 J)
`Delta`E = (100 - 506.5) J = - 406.5 J.


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions