1.

ek i' लि 1. भाई के बुलाने पर घर लौटते समय लेखक के मन में किस बात का डर था?कक जल R e e L

Answer»

लेखक अपने साथियों के साथ जाड़ों के दिनों में बेर खाने गया हुआ था। जब गांव के एक आदमी ने उसे बताया कि उसका बड़ा भाई उसे बुला रहा है, तो वह डर गया उसके मन में कई तरह के विचार उठने लगे। उससे अपने भाई से पिटने का डर सताने लगा उसके समझ में नहीं आ रहा था कि उसे किस अपराध की सजा दी जाएगी। लेखक को इस बात की अंदेशा था कि शायद बेर तोड़कर खाने के अपराध के कारण उसकी पिटाई हो। बड़े भाई के हाथों मार पड़ने के डर से ही वह घर में डरते-डरते घुसा था।

HIT THE LIKE BUTTON ✔️👍

thanks



Discussion

No Comment Found