InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक कथन दिया गया है, जिसके आगे दो निष्कर्ष, I और II निकाले गए हैं, आपको यह मानकर चलना है कि वक्तव्य सत्य हैं चाहे वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो । आपको यह ज्ञात करना है कि दिए गए वक्तव्यों से कौन-सा निशिचत रूप से सही निष्कर्ष निकाला जा सकता है । अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए । कथन : सबसे अधिक प्रदूषणकारी इकाइयाँ वे हैं, जिनमे धातुओं पर विधुत्त-लेपन किया जाता है । इन इकाइयों से अत्यधिक विपैले पदार्थो का उतसर्जन होता है । ऐसे उद्योग अधिकतर परकोटे से घिरे शहर में एकत्रित हैं । निष्कर्ष : (1) विधुत्त - लेपन वाले उद्योग अवश्य बन्द होने चाहिए । (2) परकोटो से घिरे शहर में प्रदूषण अधिक है ।A. केवल (1) लागू हैB. केवल (2) लागू हैC. (1) और (2) दोनों लागू हैंD. (1) और (2) दोनों लागू नहीं हैं |
|
Answer» Correct Answer - B कथन से स्पष्ट है कि परकोटे से घिरे शहर में प्रदूषणकारी इकाइयाँ काफी हैं । अत: निशिचत रूप से वहाँ प्रदूषण अधिक है । अत: सही उत्तर विकल्प (2) होगा । |
|