1.

एक कुण्डली के अनुप्रस्थ - काट का क्षेत्रफल `0.04 meter^(2)` है तथा इसमें `1000` फेरे है। इस कुण्डली को 5.0×10−5वेबर प्रतिमीटर के चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत लटकाया गया है। कुण्डली को `0.2 "second"` मै कोण `90^(@)` घुमाया जाता है। कुण्डली में सम्बन्ध अधिकतम चुम्बकीय फ्लक्स तथा घुमाने पर प्रेरित औसत विधुत वाहक बल की गणना कीजिये ।

Answer» चुम्बकीय क्षेत्र में क्षेत्र के लम्ब्वत स्थित, क्षेत्रफल वाली कुण्डली के प्रत्येक फेरे में से गुजरने वाला चुम्बकीय फ्लक्स
`Phi_(B) = BA.`
प्रश्नानुसार, `B = 5.0 xx 10^(-5) "webar"//"meter"^(2)` तथा `A = 0.04 "meter"^(2)`।
`:. Phi_(B) = (5.0 xx 10^(-5)) xx 0.04 = 2.0 xx 10^(-6) "webar"`
`90^(@)` कोण घुमाने पर कुण्डली से गुजरने वाला चुम्बकीय फ्लकस शून्य हो जायेगा । अतः चुम्बकीय फ्लकस में परिवर्तन
`DeltaPhi_(B) = 0 Phi_(B) = 0- (2.0 xx 10^(-6) "webar") = - 2.0 xx 10^(-6) "webar"` |
इस परिवर्तन का समय `Delta t = 0.2 "second"`|
फैराडे के नियमानुसार, कुण्डली में प्रेरित विधुत वाहक बल
`e = - N (DeltaPhi)/(Deltat) = - 1000 xx ((-2.0 xx 10^(-6) "webar"))/(0.2 "second")`
`= 0.01 "volt"`| `[:. "webar" = "volt" - "second"]`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions