InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
l दूरी पर स्थित PQ तथा MN हो समान्तर चालक एक प्रतिरोध R के साथ जुड़े है । इन्हें एक एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र B में, जो तारों के तल के लम्ब्वत है, रखा जाता है । एक तार XY को PQ व MN पर रखा जाता है तथा इसे v चाल से उन पर फिसलने दिया जाता है । PQ ,MN तथा XY के प्रतिरोधों को नगण्य मानते हुए, तार XY को फिसलने में प्रति सेकण्ड कितना कार्य करना पड़ेगा, गणना कीजिए । |
|
Answer» चुम्बकीय क्षेत्र B (माना) में v वेग से गतिमान तार (लम्बाई l ) XY में प्रेरित विधुत वाहक बल `e = B vl`. परिपथ XPMY का प्रतिरोध R है । अतः तार XY में प्रेरित धारा `i = e/R = (Bvl)/(R)` इस धारा के कारण, चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित तार XY पर बल `F = iBl = B^(2)v l^(2)//R` तार को एकसमान वेग से खिसकाने के लिए इतना ही बल विपरीत दिशा में लगाना होगा । अतः कार्य करने की दर `P = F v = B^(2)v^(2)l^(2)//R`. |
|