InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    एक नगण्य भार वाला तार AB, जिसकी लंबाई 10 cm है, एक ऊर्ध्वाधर फ्रेम पर बिना घर्षण के फिसल सकता है | फ्रेम तथा तार के बिच साबुन के घोल की एक फिल्म बन रखी है | इस तार पर कितना द्रव्यमान लटकाया जाए ताकि यह संतुलन में रह सके ? घोल का पृष्ठ-तनाव `=0.025 N//m, g=10 m//s^(2)`. | 
                            
| 
                                   
Answer» साबुन के घोल की दो सतहें फ्रेम पर होगी जो तार AB के साथ संपर्क में होगी | प्रत्येक सतह तार को `S cdot (AB)` बल से ऊपर की ओर खिंचेगी | फिल्म द्वारा तार पर लगा कुल बल `=2xx(10 cm)xx(0.025 N//m)=0.005 N.` यदि लटकाया गया द्रव्यमान M हो, तो संतुलन के लिए, `Mg=.005 N` या `M=(0.005)/(10)kg=0.5 g.`  | 
                            |