1.

एक फ्लास्क में कुछ ताजे फल रखे हुए हैं । इसमें एक टेस्ट ट्यूब में पोटैशियम हाइड्रॉक्सीड का घोल भी है । एक छिद्र वली कॉर्क की सहायता से फ्लास्क के मुँह में एक काँच की नाली लगा दी गई है । काँच की नाली के दूसरे सिरे को पानी से भरे बिकार में खड़ा कर दिया गया है । कुछ समय बाद नली में पानी ऊपर चढ़ने लगा है क्यों?

Answer» पुष्प श्वसन के लिए फ्लास्क में स्थिर ऑक्सीजन ले लेते है और `CO_(2)` बाहर निकालते है जो KOH द्वारा सोख ली जाती है । इसके फलस्वरूप फ्लास्क के अंदर शून्यता उत्पन्न होने लगती है और काँच की नली में पानी ऊपर चढ़ने लगता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions