1.

एक पिण्ड को धरती से किसी कोण पर फेंका जाता है। यह एक वक्र पथ पर चलता है और वापस धरती पर आ गिरता है। पिण्ड के पथ के प्रारम्भिक तथा अन्तिम बिन्दु एक ही क्षैतिज रेखा पर स्थित हैं। पिण्ड और गुरुत्व बल द्वारा कितना कार्य किया गया?

Answer» जब पिण्ड को किसी कोण पर फेका जाता है तो वह वृत्तीय पथ में गति कर धरती पर वापस आकर टकराता है इसलिए उसके द्वारा शून्य कार्य किया गया, क्योंकि बल सदा विस्थापन की दिशा में समकोण पर कार्य करता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions