InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    एक साबुन के बुलबुले को एक मैनोमीटर के साथ जोड़ा गया है | किसी क्षण बुलबुले की त्रिज्या 4.8 mm है तथा मैनोमीटर में द्रव की सतहों के बिच अंतर 0.2 mm है | मैनोमीटर में इस्तेमाल हुए द्रव का घनत्व निकालें | साबुन के पानी की पृष्ठ-तनाव `0.03 N//m` है | | 
                            
| 
                                   
Answer» बुलबुले के अंदर का अतिरिक्त दाब, `Delta p=(4S)/(R)=(4xx0.03 Nm^(-1))/(4.8xx10^(-3)m)=25 Nm^(-2)` तथा 0.2 mm ऊंचाई के अंतर के कारण दाब, `Delta p= h rho g=(0.2xx10^(-3)m)xx rho xx (9.8 ms^(-2)).` अतः, `25 Nm^(-2)=1.96xx10^(-3) m^(2) s^(-2) rho` या `" "rho =13.0xx10^(3) kg m^(-3)`.  | 
                            |