1.

एक सीधी , क्षैतिज चालक छड़ जिसकी लम्बाई मी एवं द्रव्यमान 60 ग्रा. है इसके सिरों पर जुड़े दो ऊर्ध्वाधर तारों पर लटकी हुई है । तारों से होकर छड़ में `5*0A`विधुत धारा प्रवाहित हो रही है । (a) चालकों के लंबवत कितना चुंबकीय क्षेत्र लगाया जाए कि तारों में तनाव शून्य हो जाए ? (b) चुंबकीय क्षेत्र कि दिशा यथावत रखते हुए यदि विधुत धारा कि दिशा उत्क्रमित कर दी जाए तो तारों में कुल तनाव कितना होगा ? ( तारों के द्रव्यमान कि उपेक्षा कीजिए ) ` ( g = 9 * 8 ms^(-2))`

Answer» दिया है - ` l = 0* 45 " मी., " m = 60 g = 0*06` किग्रा.
` 1 = 5A, g = 9* 8 ms^(-2)`
(a) यदि धारावाही तार पर लगने वाला बल तार के भार के बराबर व विपरीत हो तब तार में तनाव का मान शून्य होगा अर्थात
`BI l = mg`
या ` B = (mg)/(Il) = (0*06 xx 9*8)/( 5 xx 0*45)`
या ` B = 0*26 T`
यदि विधुत धारा कि दिशा उत्क्रमित कर दी जाए तब तनाव का मान धारावाही तार पर क्रियाशील बल एवं तार के भार के योग के तुल्य होगा ।
अर्थात ` T = B I l + mg`
` = (0*26 xx 5 xx 0 *45) + 0 * 06 xx 9 * 8`
` T = 1 * 18` N .


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions