1.

एक समतल वैधुतचुम्बकीय तरंग निर्वात में z-अक्ष के अनुदिश चल रही है । इसके विधुत तथा चुम्बकीय क्षेत्रो के सदिश की दिशा के बारे में आप क्या कहेंगे ? यदि तरंग की आवृति 30 मेगाहर्ट्स हो तो उसकी तरंगदैघर्य कितनी होगी ?

Answer» विधुतचुम्बकिय तरंग का संचरण नियतांक `vec(k)`, वैधुत क्षेत्र वेक्टर `vec(E)` तथा चुम्बकिय क्षेत्र वेक्टर `vec(B)` दाये हाथ का निकाय बनाते हैं । चूंकि संचरण सदिश `vec(k)`, Z-दिशा में है, वैधुत क्षेत्र सदिश `vec(E)`, X-दिशा में तथा चुम्बकिय क्षेत्र सदिश `vec(B)`, Y-दिशा में होंगे ।
तरंगदैघर्य, `lambda = (c)/(v) = (3 xx 10^(8))/(30 xx 10^(6)) = 10` मीटर ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions