InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक समतल विद्युत चुंबकीय तरंग निर्वात में 2- अक्ष के अनुदिश चल रही है। इसके विद्युत तथा चुंबकीय क्षेत्रों के सदिश की दिशा के वारे में आप क्या कहेंगे? यदि तरंग की आबृत्ति 30 Mz हो तो उसकी तरंगदैर्घ्य कितनी होगी ? |
|
Answer» दिया है `v=30MHz =30xx10^(6)Hz` चूँकि तरंग Z -अक्ष के अनुदिश चल रही है , विघुत क्षेत्र सदिश E और चुंबकीय क्षेत्र सदिश B , XY समतल में परस्पर लंबवत होंगे । तरंगदैधर्य `lambda= c/v=(3xx10^(8))/(30xx10^(6))`=10m |
|