InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक वक्तव्य दिया गया है, जिनके आगे दो पूर्वानुमान I, और II निकाले गये है। आपको विचार करना है कि वक्तव्य सत्य है चाहे वह सामान्यत ज्ञात तथ्यों में भिन्न प्रतीत होता हो। आपको निर्णय करना है कि दिये गये पूर्वानुमान में से कौन-सा निश्चित रूप से सही वक्तव्य निकला जा सकता है। अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए। वक्तव्य: विवाह-दर लगातार गिरते जाने का कारण है अपनी अलग पहचान बनाए रखने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है। पूर्वानुमान : I. शादी होने पर व्यक्ति की निजी पहचान खत्म पहचान खत्म हो जाती है। II. विवाहित व्यक्ति उतने संतुष्ट नहीं होते जितने कि अविवाहित।A. केवल I अंतर्निहित हैB. केवल II अंतर्निहित हैC. I व II अंतर्निहित हैD. न I और न ही II अंतर्निहित है |
|
Answer» Correct Answer - A विवाह पश्चात व्यक्ति की निजी पहचान समाप्त हो जाती है ऐसा प्रदत्त वक्तव्य में स्पष्ट रूप से उल्लिखित है परन्तु विवाहित या अविवाहित व्यक्ति के संतुष्टि के संदर्भ में वक्तव्य में जानकारी का आभाव है। अत: मात्र पूर्वानुमान I ही प्रदत्त वक्तव्य में अंतर्निहित है। |
|