1.

एक वक्तव्य दिया गया है, जिनके आगे दो पूर्वानुमान I, और II निकाले गये है। आपको विचार करना है कि वक्तव्य सत्य है चाहे वह सामान्यत ज्ञात तथ्यों में भिन्न प्रतीत होता हो। आपको निर्णय करना है कि दिये गये पूर्वानुमान में से कौन-सा निश्चित रूप से सही वक्तव्य निकला जा सकता है। अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए। वक्तव्य: भारत में निर्वाह व्यय में वृद्धि हुई है। पूर्वानुमान : I. पिछले कुछ समय में आवश्यक वस्तुओ के मूल्यों में वृद्धि हुई है। II. बहुत सी आराम की वस्तुएँ अब देश में अधिक मात्रा में उपलब्ध है।A. I व II अंतर्निहित हैB. न I और न ही II अंतर्निहित हैC. केवल I अंतर्निहित हैD. केवल II अंतर्निहित है

Answer» Correct Answer - A
निर्वाह व्यय से यहाँ तात्पर्य किसी व्यक्ति द्वारा स्वंय पर जीवन निर्वाह हेतु किए गए औसत व्यय की वृद्धि में मूल्य वृद्धि एवं वस्तुओ की सहज उपलब्धता दोनों महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। अत: प्रदत्त वक्तव्य में पूर्वानुमान I एवं II दोनों ही अंतर्निहित है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions