InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक वक्तव्य दिया गया है, जिसके आगे चार पूर्वानुमान, (1), (2), (3) और (4) दिए गए हैं । आपको विचार करना है कि वक्तव्य सत्य है चाहे वह सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो । आपको निर्णय करना है कि दिए गए वक्तव्य में से कौन-सा निशिचत रूप से सही पूर्वानुमान निकाला जा सकता है । अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए । वक्तव्य : किशोर बच्चो के विकास में टेलीविजन का बहुत प्रभाव पड़ता है ।A. टी.वी. देखने वाले बच्चो पर माता-पिता को नियंत्रण रखना चाहिएB. किशोर बच्चो को टी.वी. के कार्यक्रम नहीं देखने देना चाहिएC. टी.वी. किशोर बच्चो की शैक्षिक प्रगति पर बुरा प्रभाव डालता हैD. टी.वी. के कार्यकर्म बनाते समय बच्चो के शैक्षिक, विकासात्मक और नैतिक पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए |
|
Answer» Correct Answer - D पूर्वानुमान (4) कथन में अन्तनिर्हित है । कथन में यह उल्लिखित है कि किशोर बच्चो में विकास में टेलीविजन का बहुत प्रभाव पड़ता है । अत: टीवी के कार्यक्रम बनाते समय बच्चो के हितो को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए । |
|