InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक वक्तव्य दिया गया है, जिसके आगे दो पूर्वानुमान I और II निकाले गए है । आपको विचार करना है कि वक्तव्य सत्य है चाहे वः समान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो । आपको निर्णय करना है कि दिए गए पूर्वानुमानो में से कौन-सा निशिचत रूप से दिए गए वक्तव्य में निकाला जा सकता है । अपने उत्तर को दिए हुए चार विकल्पों में से निर्दिष्ट कीजिए । कथन : कुछ पुरुष चश्मा पहनते हैं । पूर्व धारणाएं I. वे सुंदर दिखाई देना चाहते है । II. चश्मा उन्हें सही ढंग से देखने में सहायक है ।A. केवल I अंतर्निहित हैB. केवल II अंतर्निहित हैC. I और II अंतर्निहित हैD. न तो I और न ही II अंतर्निहित है |
|
Answer» Correct Answer - C स्पष्ट: दोनों पूर्व धारणाएँ कथन में अन्तनिर्हित हैं । कुछ लोग चश्मा सुंदर दिखने के लिए पहनते हैं जबकि कुछ अन्य लोग आँख के दोष के निवारण के लिए चश्मा पहनते हैं । |
|