1.

एकाधिकार युक्त स्पर्धा अर्थात् क्या ?

Answer»

बाजार में वास्तव में न तो पूर्ण स्पर्धा होती है न पूर्ण एकाधिकार बल्कि दोनों का सहअस्तित्व देखने को मिलता है । अर्थात कुछ स्पर्धा और कुछ एकाधिकार होता है । जिसे एकाधिकारयुक्त स्पर्धा के नाम से जानते है । प्रो. चेम्बरलीन के शब्दों में ‘पूर्ण स्पर्धा और पूर्ण एकाधिकार न हो परंतु दोनों का सहअस्तित्व हो ऐसे बाजार को एकाधिकार युक्त स्पर्धा कहा जाता है ।’



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions