InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एकीकरण के बाद भारत में देशी रियासतें को किन चार वर्गों में बाँटा गया है ? |
|
Answer» एकीकरण के बाद भारत की देशी रियासतों को निम्न चार वर्गों में बाँटा गया है: (अ) वर्ग में – मुंबई, आसाम, आंध्र प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मद्रास, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल का समावेश किया गया । (ब) वर्ग में जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, मैसूर, मध्य भारत, राजस्थान, सौराष्ट्र, कोचीन और पेप्सुन का समावेश किया गया । (क) वर्ग में – अजमेर, भोपाल, कूहगी, दिल्ली, विलासपुर, कच्छ, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर और विंध्यप्रदेश 10 राज्यों का समावेश किया गया । (ड) वर्ग में – अंडमान और निकोबार द्वीपों का समावेश किया गया । |
|