Saved Bookmarks
| 1. |
एक्सप्लेन द मॉडर्न मेथड ऑफ इरीगेशन ऑफ फील्ड इरिगेटेड बाय ड्रिप इरिगेशन सेकंड स्प्रिंकलर सिस्टम |
|
Answer» द्रप्स सिंचाई या 'ड्रिप इर्रिगेशन' (Drip IRRIGATION या trickle irrigation या MICRO irrigation या localized irrigation), सिंचाई की एक विशेष विधि है जिसमें पानी और खाद की बचत होती है। इस विधि में पानी को पौधों की जड़ों पर बूँद-बूंद करके टपकाया जाता है। इस कार्य के लिए वाल्व, पाइप, नलियों तथा एमिटर का नेटवर्क लगाना पड़ता है। इसे 'टपक सिंचाई' या 'बूँद-बूँद सिंचाई' भी कहते हैं। |
|