Saved Bookmarks
| 1. |
एलोरा की गुफाओं का वर्णन कीजिए। |
|
Answer» एलोरा की गुफाओं के तीन खण्ड हैं-बौद्ध गुफाएँ, हिन्दू गुफाएँ और जैन गुफाएँ । बौद्ध गुफाओं की संख्या बारह है और ऐसा अनुमान है कि यही सबसे पहले की बनी हैं। उनकी खुदाई चौथी से आठवीं शताब्दी के बीच हुई । हिन्दू गुफाओं की संख्या सत्रह है। ये बीचों बीच बनी हुई हैं और अनुमान है कि इनकी खुदाई सातवीं और आठवीं शताब्दी में हुई । अन्तिम गुफाएँ जैन गुफाएँ हैं जिनकी संख्या चार है। इनकी खुदाई हिन्दू गुफाओं के बाद ही हुई होगी। |
|