1.

एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा हरिशंकर परसाई पर बनाई गई फ़िल्म देखिए।

Answer»

एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा हरिशंकर परसाई पर बनाई गई फ़िल्म विद्यार्थी अपने अध्यापक/ अध्यापिका इस फिल्म को देखने का अनुरोध  करें।

 

कुछ अतिरिक्त जानकारी :  

हरिशंकर परसाई :  

हिंदी के सुप्रसिद्ध व्यंग लेखक हरिशंकर परसाई का जन्म 22 अगस्त 1922 को मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के जमाने नामक गांव में हुआ था।

परसाई जी का हिंदी व्यंग लेखकों में सर्वोच्च स्थान है । उन्होंने सारिका में नियमित रूप से तुलसीदास चंदन घिसे स्तंभ के अंतर्गत व्यंग बाण छोड़े थे ।

इनकी प्रमुख रचनाएं निम्नलिखित है :  

कहानियां : हंसते हैं, रोते हैं, जैसे उनके दिन फिरे, दो नाक वाले लोग, माटी कहे कुम्हार से।

उपन्यास : 'रानी नागफनी की कहानी' तथा 'तट की खोज'

निबंध संग्रह : तब की बात और थी, भूत के पांव पीछे, बेईमानी की परत, पगडंडियों का जमाना, ठिठुरता हुआ गणतंत्र आदि।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

लेखक ने 'सूरज छाप' टार्च की पेटी को नदी में क्यों फेंक दिया? क्या आप भी वही करते?

brainly.in/question/15647878

टार्च बेचने वाले किस प्रकार की स्किल का प्रयोग करते हैं? क्या इसका 'स्किल इंडिया' | प्रोग्राम से कोई संबंध है?

brainly.in/question/15647903



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions