1.

Esssay in hindi the measure of intelligence is the abillity to change

Answer»

ANSWER:

बदलने की क्षमता ही बुद्धिमता का माप है:

संसार का नीयम ही है सदैव समय के अनुसार खुद को ढालते रहना, बदलते रहना और यही बदलने की इच्छा और क्षमता किसी भी इन्सान के बुद्धिमान होने का माप होती है।

इस चीज़ को ऐसे समझा जा सकता की अगर हम अपने भविष्य के बारे में सोच कर नहीं बल्कि अपने अतीत की गलतियों या अतीत की बातों को याद कर के जीयें तो क्या यह उचित होगा? क्या ऐसे व्यक्ति को बुद्धिमान कहा जा सकता है जो बीते हुए समय में रहना उचित समझता हो या ऐसे व्यक्ति को बुद्धिमान कहेंगे जो अपने आने वाले समय के लिए अपने आज को सवारे उर भविष्य के लिए ज़रूरी बदलाव लाये?

तो एक बुद्धिमान व्यक्ती हमेशा वही होगा जो अपने भविष्य को सुधारने की सोचे और खुद उस भविष्य को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करे और अपनी ज़िन्दगी में ज़रूरी बदलाव  लाए।

Explanation:



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions