InterviewSolution
| 1. |
गाना शब्द का पद परिचय |
|
Answer» गाना — भाववाचक संज्ञा, एकवचन, ‘मधुर’ विशेषण का विशेष्य, ‘गाती है’ क्रिया का कर्म। Explanation: कोई भी अनेक शब्दों से मिलकर बना होता है, उन शब्दों का भी अपना एक परिचय होता है कि व्याकरण की दृष्टि से किसी श्रेणी में आते हैं। सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं। किसी पद के निम्नलिखित परिचय हो सकते हैं... संज्ञा का पद-परिचय सर्वनाम का पद परिचय लिंग के भेद क्रिया का पद-परिचय क्रिया-विशेषण का पद परिचय विशेषण का पद-परिचय कर्ताकारक, कर्मकारक या क्रिया से संबंध संबंधबोधक समुच्यबोधक विस्मयबोधक MARK AS BRAINLIEST !! |
|