1.

गैल्वनिक सेल में लवण सेतु :A. सेल अभिक्रिया में रासायनिक रूप से भाग नहीं लेता हैB. एक इलेक्ट्रोड से दुसरे इलेक्ट्रोड पर आयनो का विसर्जन बंद करता हैC. सेल अभिक्रिया होने के लिए अनिवार्य हैD. दो विधुत - अपघटनी (electrolytic) विलयन की मिश्रणता को सुनिश्चित करता है ।

Answer» दो इलेक्ट्रोड के विलयन को पृथक रखने हेतु लवण सेतु का उपयोग किया है इससे इलेक्ट्रोड के आयन एक - दूसरे के विलयन में मुक्त रूप से मिश्रित नहीं होते है परन्तु इससे विसरण का प्रक्रम नहीं रुकना चाहिए । यह रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions