1.

गैस रिसाव के समय बचाव कार्य के लिए क्या करना चाहिए ?

Answer»

गैस रिसाव की सूचना के लिए आधुनिक वार्निंग सिस्टम लगाना चाहिए । कारखानों में सुरक्षा के उच्च मापदंड निर्धारित करके उनका पालन करना चाहिए । यदि गैस के हेरफेर के दौरान रिसाव हो तो गैस टैंकर को मानव बस्ती से दूर ले जाना चाहिए । उस समय पवन की दिशा देखकर उसकी विपरीत दिशा में दौड़ जाएँ ।

साँस लेने में तकलीफ, आँखों का जलना जैसी तकलीफों का स्वयं इलाज करने के बजाय तत्काल डॉक्टर की सहायता लेनी चाहिए । बेहोश हो गए तथा कमजोर लोगों को तुरंत प्रभावक्षेत्र के बाहर ले जाना चाहिए । फायर ब्रिगेड और पुलिस को खबर देनी चाहिए । हमें अपने वाहन को इस तरह रखना चाहिए कि बचाव काम के लिए आनेवाले वाहनों के मार्ग में वे अवरोधक न बने ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions