InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
गौण योजना किसे कहते हैं ? |
|
Answer» मूल योजना के अनुरुप अथवा मूल योजना के सहायक बने इसके बारे में प्रकल्पों अथवा विकल्पों पर विचारणा की जाती है । जिन्हें गौण योजना के रूप में पहचाना जाता है । जैसे कार बनानेवाली कम्पनी टायर बनाना या बाहर से खरीदना इसके बारे में जो निर्णय करें तो उन्हें गौण योजना कहा जा सकता है । इस गौण योजना को तैयार करने के बाद उनकी सफलता के बारे में जाँच की जाती है । जिससे भविष्य में मूल या मुख्य योजना को कोई समस्या उत्पन्न न हो । |
|