1.

घ) ननम्नलिखखत वाकयांशों के लिए एक शब् लिखखए१. प्रतर्वषत होनेवाला २. ईश्वर में ववश्वास रखनेवाला३. उपकार न माननेवाला ४. ल्जसका आकार न होpls answer these qs

Answer»

सही प्रश्न:

  • निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए।

उत्तर:

  1. प्रति वर्ष होने वाला - प्रतिवार्षिक
  2. ईश्वर मै विश्वास रखने वाला - आस्तिक
  3. उपकार न मानने वाला - कृतघ्न
  4. जिसका आकार ना हो - निराकार

अतिरिक्त जानकारी :

  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द या वाक्यांश के लिए एक शब्द हिंदी के ऐसे शब्द होते हैं जो कई शब्द कि जगह आते हैं और हमारे विचारों और भावाओं को सुंदर रूप से दिखते हैं।
  • जैसे - राम बहुत सुन्दर कहानी लिखता है। अनेक शब्दों के स्थान पर हम एक ही शब्द 'कहानीकार' का प्रयोग कर सकते है । इसी प्रकार ,अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते है।
  • कुछ और वाक्यांश के लिए एक शब्द है - शाकाहारी, दर्शनीय , अजर , विधवा , प्रतिवर्ष , आदि ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions