1.

Ghatta Jal badhti avashyakta par nibandh​

Answer»

जल ही जीवन है, यह कथन हमने बहुत बार सुना है परंतु क्या कभी इस कथन पर अमल किया है?

जल हमारे जीवन के लिए अत्याधिक ज़रूरी है और इसके बिना हमारा जीवन असम्भव है। अगर जल समाप्त हो जाए तो हमारे जिंदा रहने की कोई सम्भावना नहीं है। और आजकल की परिस्थितियों को देख कर तो यही कहा जा सकता है की जल जिस तेज़ी से घट रहा है ऐसा होना मुश्किल ही है की हमारे आनी वाली पीढ़ी को पीने के पानी की सुविधा होगा।

जल का स्तर जिस तेज़ी से घट रहा है वैसे ही हमारे लिए समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। कुछ जगहों पर तो पानी की इतनी कमी है की वहाँ लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी भी नसीब नहीं है और पानी के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है।

ये तो शुरुआती ही कुछ परेशानी है जैसे जैसे समय बितेगा वैसे वैसे अनेकों मुश्किलों का इंसानों को सामना करना पड़ेगा।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions