| 1. |
घीसाका नाम घीसा कैसे पड़ा? |
|
Answer» घीसा का नाम घीसा कैसे पड़ा? घीसा कहानी महादेवी वर्मा’द्वारा लिखी गई है| कहानी में एक बच्चे और उसकी माँ की ममता के बारे में बताया गया| एक माँ अकेले अपने बच्चे को मज़दूरी करके पालती है| घीसा का नाम घीसा इसलिए घिसा पड़ा क्योंकि घिसा के पिता का पहले ही निधन हो चूका था| घिसा की माँ उसे अपने साथ काम पर ले जाती थी क्योंकि घर में देखभाल करने के लिए कोई नहीं था| घिसा जमीन में पेट के बल घिसटता रहता था और धूल में खेलता रहता था| इसकी कारण उसका नाम घिसा पड़ा| ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...► गद्यांशो के संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए :और तब अपने स्नेह में प्रगल्भ उस बालक के सिर पर हाथ रखकर मैं भावातिरेक से ही निश्चय हो रही ।उस तट पर किसी गुरु को किसी शिष्य से कभी ऐसी दक्षिणा मिली होगी, ऐसा मुझे विश्वास नहीं,परंतु उस दक्षिणा के सामने संसार में अब तक के सारे आदान-प्रदान फीके जान पङे। |
|